मझेड़ा में लगा सरकार का दरबार: बहुविभागीय जनसेवा शिविर में सैकड़ों लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान

पिथौरागढ़। उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के तहत पिथौरागढ़ जनपद की न्याय पंचायत मझेड़ा में मोस्टामानू मेलास्थल पर एक दिवसीय बहुविभागीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता कर विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ उठाया।

शिविर में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी, ऊर्जा, सहकारिता, शिक्षा, पेयजल, वन, आपदा प्रबंधन, बैंकिंग, उद्योग और कौशल विकास सहित अनेक विभागों के स्टॉल लगाए गए। मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण और योजनाओं की जानकारी दी गई।

राजस्व विभाग ने 19 मामलों का निस्तारण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 90 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गईं, जबकि आयुष विभाग में 210 और होम्योपैथी में 80 ओपीडी संचालित की गईं। उद्यान विभाग ने 60 किसानों को कीवी उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी। पशुपालन विभाग ने 43 पशुपालकों को उपचार प्रदान किया। श्रम विभाग ने 60 लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए। बैंकिंग विभाग ने 65 लोगों को वित्तीय योजनाओं से जोड़ा, वहीं उद्योग विभाग ने 35 लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी दी।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को दफ्तरों के चक्कर से मुक्त कर समाधान को गांव तक पहुंचाना है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि यह अभियान 17 दिसंबर से चल रहा है और मझेड़ा का शिविर चौथा शिविर है। उन्होंने त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसेवा शिविर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, भाजपा अध्यक्ष गिरीश जोशी, महापौर कल्पना देवलाल, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी, भाजपा नेता बिरेंद्र बोहरा, सहित  विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।