पिथौरागढ़। विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद के समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में निर्माण कार्यों, पर्यटन परियोजनाओं और पंचायती राज के अंतर्गत चल रहे भवन निर्माण कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और जनहित को ध्यान में रखकर पूरे किए जाएं।

मंत्री महाराज ने छार्छुम ब्रिज को लेकर लोक निर्माण विभाग अस्कोट से प्रगति रिपोर्ट ली तथा वहां प्रस्तावित सुरक्षा चौकी के प्लान पर चर्चा की। वहीं, लोक निर्माण विभाग डीडीहाट से जनपद में प्रस्तावित ट्रॉली प्रणाली की जानकारी लेते हुए अधिशासी अभियंता को शीघ्र साइट चयन कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माण स्थलों पर सूचना साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के सख्त निर्देश भी दिए।
वन विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने CAMPA फंड के प्रभावी उपयोग पर जोर देते हुए वन क्षेत्रों में सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग की समीक्षा में मंदिरों के निर्माण एवं विकास में ASI कानून के कारण आ रही व्यावहारिक समस्याओं की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि केंद्र सरकार से उचित रियायतें प्राप्त की जा सकें।
पंचायती राज विभाग को दीर्घकालिक विजन के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि पंचायत भवनों का निर्माण इस प्रकार हो कि भविष्य में उन्हें बारात घर और सामुदायिक केंद्र के रूप में भी उपयोग किया जा सके। उन्होंने पंचायत भवनों को हाई-टेक सुविधाओं से लैस करने पर भी बल दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत सिंह खाती ने मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर आंवलाघाट मोटर पुल निर्माण सहित अन्य जनसमस्याएं रखीं। मंत्री ने तत्काल लोनिवि सचिव से वार्ता कर पुल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पुल से पिथौरागढ़, गंगोलीहाट और बेरीनाग के बीच आवागमन सुगम होगा तथा क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
मंत्री ने नेपाल से विवाह कर भारत आने वाली बेटियों की समस्याओं पर भी सरकार की गंभीरता दोहराई और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, जिला अध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, महापौर कल्पना देवलाल सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
