धनौड़ा व बस्ते में ड्राइंग प्रतियोगिता, 65 बच्चों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

पिथौरागढ़। मुक्ति इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौड़ा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बस्ते में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के करीब 65 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने रंगों के माध्यम से कल्पनाशीलता और सोच को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। संस्था की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक प्रदान किए गए। इसके साथ ही शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों को कॉपियां और पेंसिल सेट भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुक्ति इंडिया फाउंडेशन के निदेशक डॉ. लोकेश जोशी और राज्य समन्वयक दीवान सिंह की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग (विद्यालय बस्ते) में आशीष कुमार ने प्रथम, मीनू ने द्वितीय और आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं माध्यमिक वर्ग (विद्यालय धनौड़ा) में रोशनी प्रथम, तूफान कुमार द्वितीय और इशिका कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों ने संस्था के प्रयासों की सराहना की।