पिथौरागढ़। कनालीछीना के एक गांव में एक बेटे ने जन्म देने वाली अपनी ही मां के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति के अराजकता करने की सूचना मिली। एसआई जगत सिंह अधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। इस दौरान उक्त व्यक्ति अपनी मां के साथ मारपीट करते हुए मिला। साथ ही उसने घर में रखें सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के समझाने पर भी युवक अधिक उत्तेजित होने लगा। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ बीएनएसएस के तहत धारा 126, 135, 170 के तहत गिरफ्तार किया है।