देहरादून। सोशल मीडिया में तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री पर गंभीर टिप्पणियां करने पर एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि तक शिक्षक सीईओ कार्यालय में अटैच रहेंगे। सोशल मीडिया में टिप्पणी करने के मामले में निलंबन की कार्रवाई का शिक्षा विभाग में यह पहला मामला बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक शिक्षक प्रवीन कुमार तिवारी उत्तरकाशी के जीआईसी मोरी में हिन्दी के प्रवक्ता हैं। उन्होंने एक सोशल साइट्स में बीते मई माह के दौरान पोस्ट कर तबादला प्रकिया को केंद्रीत करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। सरकार और उच्चाधिकारियों पर बिना मोटी रकम लिए तबादला न करने का आरोप भी इसमें शामिल था। कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन बताकर विभाग ने यह कार्रवाई की है।