यहां दवा दुकान में घुसकर नगदी उड़ा ले गया चोर

पिथौरागढ़। अस्कोट में एक मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना रविवार देर शाम की है। खोलिया फॉर्मेसी में घुसकर एक व्यक्ति ने गल्ले में रखे 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरे में भी घटना कैद हुई है। इधर चोरी करने वाले व्यक्ति की पहचान होने के बावजूद भी गिरफ्तारी न होने से व्यापारियों में आक्रोश है। ग्रामीण एकता मंच के संयोजक तरुण पाल के नेतृत्व मे व्यापारी और स्थानीय लोगों ने कोतवाली पहुंच कर युवक की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली अराजक तत्वों के होसले बढ़ा रही है। इधर कोतवाल केएस रावत का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।