दिल्ली। नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे जहां ठीक से लोगों से बात तक नहीं कर पाते, वहीं बिहार में एक नर्सरी के छात्र ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा तीन के छात्र को गोली मार दी। वह भी इसलिए कि उस छात्र ने उसे गाली दी।बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के एक निजी स्कूल में बुधवार को हतप्रभ करने वाली घटना घटी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में सुबह नौ बजे प्रार्थना के समय छात्र मैदान में जुटे, तभी नर्सरी के छात्र ने बस्ते से पिस्तौल निकाली और तीसरी कक्षा के छात्र मो. आसिफ पर गोली चला दी। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई। प्रिंसिपल व अन्य शिक्षिकाओं ने बच्चे से पिस्टल छीनी और घायल को अस्पताल भेजा। गोली छात्र के बांएं हाथ में लगी है। फायरिंग की घटना के बाद दोनों छात्रों के अभिभावकों को स्कूल में बुलाया गया। इसी दौरान आरोपी छात्र का पिता पिस्तौल समेत अपने बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जख्मी छात्र के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया है। सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव यादव का कहना कि आरोपी छात्र व पिता की तलाश की जा रही है। इस बात की जांच की जा रही है कि लड़के के पास पिस्तौल कैसे आई और वह उसे अपने बैग में लेकर कैसे स्कूल में दाखिल हुआ।