पिथौरागढ़। नए संसद भवन के एक लाॅबी में पानी के रिसाव के बाद विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को महिला कांग्रेस अध्यक्ष डीडीहाट नंदा बिष्ट ने बयान जारी कर कहा कि अरबों रुपयों की लागत से बने भवन में पानी टपकना भाजपा सरकार की पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पेपर लीक हुआ और अब संसद के भवन में लीक हो गया है।