पिथौरागढ़। जौलजीबी में पुलिस ने दो किलो से अधिक चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसपी रेखा यादव व सीओ परवेज अली के निर्देश पर बलुवाकोट पुलिस व एसओजी की टीम ने बरम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। बरम रोड में बंदरखेत के पास अभियुक्त नंदन सिंह बिष्ट के पास से 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त के खिलाफ थाना जौलजीबी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मुनव्वर हुसैन,मोहन पाण्डे,अशोक,महेश बोरा,एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे,कमल तुलेरा,वीरेंद्र यादव,अशोक बुदियाल शामिल रहे हैं।