पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से शनिवार को करीब 33 यात्रियों को लेकर बरेली के लिए निकली रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकराया, तब कहीं बस रूकी और यात्रियों की जान में जान आई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चंपावत के सूखीढांग के समीप यह हादसा हुआ। कहा कि अगर चालक ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता। बाद में परिवहन निगम ने दूसरी बस से यात्रियों को भेजा। इधर सोशल वेलफेयर सोसायटी के सुनील वर्मा का कहना है कि पिथौरागढ़ डिपो की बसें आए दिन रास्ते में यात्रियों को धोखा दे रहीं हैं। बावजूद इसके व्यवस्थाओं को दुरस्त न कर शासन-प्रशासन यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।