शराब पीकर दौड़ा रहे थे बुलेट, पुलिस ने सलाखों के पीछे डाला

पिथौरागढ़। जनपद में शराब पीकर वाहन संचालित करने वाले लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस के लगातार अभियान चलाने के बाद भी आए दिन लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात तीन युवक एक बुलेट में शराब होकर अराजकता मचा रहा थे। तीनों शराब के नशे में चूर थे। पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।यहां जांच के दौरान तीनों के शराब पीने की भी पुष्टि हुई है। पुलिस ने तीनों युवक अजय महर, रवि मनौला व हिमांशु कोहली को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया है।
————-