राजस्व उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर, देखें आपके क्षेत्र का पटवारी अब कौन…

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में कार्यरत नौ राजस्व उपनिरीक्षकों को एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने इधर से उधर किया है। अब महरखास के  राजस्व उपनिरीक्षक यशवंत थापा नहीं बल्कि भरत सिंह मेहता होंगे। मेहता पर अब तक चंडाक क्षेत्र का जिम्मा था। मडसौन पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक विजय पंत अब पौंण के पटवारी होंगे। राजस्व उपनिरीक्षक योगिता के बाल्य अवकाश तक वह शिलिंग पट्टी का भी कार्य देखेंगे। मजिरकांडा के मनोज मेहता को चंडाक की जिम्मेदारी दी गई है। । बीसाबजेड के गजराज सिंह को मजिरकांडा पट्टी भेजकर गौडीहाट क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया है। दिग्तोली में तैनात जगमोहन द्विवेदी को बीसाबजेड क्षेत्र भेजा है। उनके पास अब सटगल का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। चमाली के मनीष पुरोहित को मडसौन पट्टी भेज दिया और बडारी पट्टी की जिम्मेदारी सौंपी है। बडारी क्षेत्र की वंदना को चमाली पट्टी में स्थानांतरित कर पुरान क्षेत्र का प्रभार दिया है। एसडीएम ने राजस्व उपनिरीक्षक विजय, मनोज, रिषेंद्र व यशवंत थापा को नजूल कार्यों को भी पूरा करने की जिम्मेदारी सौपीं है।