हल्द्वानी।रामनगर विकास खंड में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान न होने से नाराज सांवल्दे के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जहर खा लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक कार्यालय ने आनन-फानन में 1.20 लाख का भुगतान किया है। हालांकि उनका अब भी करीब 65 हजार रुपये का भुगतान बकाया बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार सांवल्दे के क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र ने राज्य वित्त के तहत करीब एक साल पहले अपने गांव में सड़क निर्माण कराया था। वह पिछले सात माह से भुगतान के लिए ब्लॉक कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनका भुगतान नहीं हो रहा था। इससे परेशान कैलाश चंद्र ने सोमवार दोपहर जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। बीडीसी सदस्य कैलाश चंद्र ने आरोप लगाया कि बीडीओ पिछले सात माह से भुगतान के लिए चक्कर लगवा रहे हैें। वहीं, मामले में बीडीओ सुंदर सिंह नेगी ने बताया कि बीडीसी सदस्य को भुगतान के लिए कई बार बुलाया गया, पर वह नहीं आए।