देहरादून। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। वह भी इसलिए कि महिला ने उसे स्मैक का नशा करने के लिए रुपये नहीं दिए। मिली जानकारी के मुताबिक सावन कुमार (20) स्मैक का नशा करता है। मंगलवार को वह अपनी मां कमलेश (50) पत्नी सूरजभान से रुपये की मांग करने लगा। रुपये न देने पर गुस्सा में आकर उसने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद घर में रखे फावड़े से उसने अपनी मां के सिर पर कई बार वार किया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में युवक मां के शव को बाथरूम में खींचकर ले गया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी और पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची।सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। सीओ ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
———