हैरान करने वाला मामला, बच्चे के पेट में बच्चा

देहरादून। प्रदेश की राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सात महीने के एक बच्चे के पेट में जीवित भ्रूण मिलने से लोग हैरान रह गए। बच्चे का पेट लगातार बढ़ने पर माता-पिता ने जब उसे डॉक्टरों को दिखाया तो हकीकत सामने आई। एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने 12 अगस्त को ऑपरेशन कर बच्चे को नया जीवन दिया। अस्पताल ने मामला मंगलवार को सार्वजनिक किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट के वरिष्ठ बाल शल्य-चिकित्सक डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले देहरादून निवासी एक सात माह के शिशु को लेकर उसके परिजन अस्पताल आए और उन्होंने उसे पेट संबंधी परेशानी बताई। बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच में शिशु के पेट में असामान्य गांठ होने का शक हुआ। लेकिन जब एक्सरे किया गया तो उसके पेट में पल रहे भ्रूण का पता चला। इसे मेडिकल भाषा मे ‘फीटस-इन-फीटू’ (भ्रूण के अंदर भ्रूण) कहते हैं। डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर शिशु के पेट से भ्रूण को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है। चिकित्सकीय टीम में डॉ. आयेशा, डॉ. हरीश, डॉ. वैष्णवी के अलावा गीता, रजनी आदि शामिल रहे।