दो दिन अस्पताल आकर महीने भर गायब रहे डॉक्टर साहब, वार्ड बॉय लगाता रहा हाजिरी


हल्द्वानी। सरकारी अस्पतालों में तैनात कुछ चिकित्सक मोटा वेतन लेकर भी ड्यूटी में लापरवाही दिखाते हैं। ओखलढूंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक ऐसे ही चिकित्सक हैं। शुक्रवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जांच में पाया कि डॉक्टर महीने में दो दिन आकर पूरे महीने गायब रहे। डॉक्टर की उपस्थिति वार्ड बॉय की ओर से लगाई गई मिली। जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को अपने कार्यालय में तलब किया है।
———