पिथौरागढ़। धारचूला के विधायक हरीश धामी को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में आपदा को लेकर अपनी बात न रखें दिए जाने से कांग्रेसी आक्रोशित हैं। शनिवार को महिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदा बिष्ट ने कहा कि धारचूला विधानसभा आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। मानसून सत्र शुरू होने से पहले उन्होंने विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया। ताकि वह आपदा प्रभावितों की पीड़ा को सदन में रख सकें, लेकिन जब अवसर आया तो विधायक को आपदा प्रभावितों की बात रखने का मौका ही नहीं दिया गया। कहा कि ये पूरे क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। आपदा जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बात न रखने देना का वह पुरजोर विरोध करते हैं। नंदा ने सरकार पर आपदा प्रभावितों की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि धारचूला से लेकर बद्रीनाथ तक लोग आपदा से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं को सदन में न रखने देना निंदनीय है। कहा कि अगर आपदा प्रभावितों के साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।