उत्तराखंड में निकाय व उपचुनाव पूरी ताकत से लडेगी आप: कलेर


देहरादून। उत्तराखंड में आगामी समय में होने वाले निकाय चुनाव और उपचुनाव को आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी। रविवार को आप प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने बयान जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार के लिए यह प्रथम सूची रविवार को राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा व सहमति के बाद दिल्ली से घोषित की गई है।प्रथम चरण में नौ जिला व तीन महानगर कमेटीयों की घोषणा की है। पिथौरागढ़ में नरेंद्र सिंह ग्वाल, अल्मोड़ा में आंनद सिंह बिष्ट, हल्द्वानी में हर्ष सिरोही, हरिद्वार में संजय सेनी, देहरादून महानगर में शरद जैन, नैनीताल में गिरीश सत्यावली, रुद्रपुर जनार्दन सिंह, परवा दून में अशोक सेमवाल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।कलेर ने कहा भविष्य मे शीघ्र ही संगठन विस्तार के दृष्टिगत अन्य सूचियां भी जारी की जाएंगी। कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में पार्टी संगठन व चुनाव लड़ने को लेकर अति गंभीर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड मे राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाएं भी आयोजित की जाएंगी।