उत्तर प्रदेश। जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने गई दो सहेलियों की लाश पेड़ पर एक ही दुपट्टे से लटकती मिली।
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में दो दलित युवतियों के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटकते हुए मिले हैं। दोनों सहेलियां जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने के लिए परिवार के साथ निकली थीं, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटीं। जब परिवार को उनके शवों की सूचना मिली, तो घर में कोहराम मच गया। आम के बाग में ग्रामीणों को दोनों युवतियों के शव लटकते हुए मिले। मृतक युवती के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन और चप्पल भी बरामद हुई है।फर्रूखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों युवतियों की उम्र 18 और 15 साल थी और वे करीबी दोस्त थीं। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।