हरिद्वार। डीएम की जांच में तीसरा बच्चा मिलने पर बहादराबाद क्षेत्र में ग्राम पंचायत नगला खुर्द की प्रधान रेशमा की प्रधानी चली गई है। स्थानीय अलीजान ने एक पत्र डीएम को देकर प्रधान के खिलाफ जांच की मांग उठाई। डीएम ने आदेश देकर तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। जांच में ग्राम प्रधान को अयोग्य घोषित किया। प्रधान ने इसको लेकर सीडीओ से वार्ता की। जिसके बाद फिर जांच की गई। जांच के बाद डीएम ने अब ग्राम प्रधान को पद से हटाने के आदेश दिए हैं।