पिथौरागढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की बैठक, 5 सितंबर को होगी जनसुनवाई

पिथौरागढ़। नगर निगम पिथौरागढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) श्री बी०एस० वर्मा और प्रभारी सदस्य सचिव/उप निदेशक, पंचायती राज, उत्तराखण्ड के साथ ही विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संदर्भित प्रकरण में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श एवं शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों व अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ जनसुनवाई आदि के सम्बन्ध में 5 सितंबर 2024 को नगर निगम पिथौरागढ़ में प्रातः 10:30 बजे बैठक आहूत की गई है।

इस बैठक में जनता से अनुरोध है कि कृपया उक्त जनसुनवाई/ बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करेंगे। यह बैठक अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की जा रही है, जिसमें शहरी विकास विभाग के अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।