जिलाधिकारी ने ईवीएम और वीवीपीएटी वेयर हाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण, कड़ी सुरक्षा करने के निर्देश दिए।

पिथौरागढ़। आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने ईवीएम और वीवीपीएटी वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी, सुरक्षा कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप कड़ी सुरक्षा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने मशीनों के स्ट्रॉग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि सभी मशीनें सुरक्षित और संरक्षित हैं। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि वे ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें।

इस दौरान, अपर जिला अधिकारी डॉ शिव कुमार वरनवाल, तहसीलदार विजय गोस्वामी, नोडल अधिकारी गौरव चंद्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद शरीफ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।