पिथौरागढ। पिथौरागढ के गणकोट में दो दिन की लगातार भारी बारिश ने तबाही मचाई है, भारी बारिश और बदल फटने से 72 वर्षीय देवकी देवी पत्नी स्व. श्री पूरन चंद्र उपाध्याय भवन सहित घर मलबे में दब गई जिस से उनकी मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमों ने मलवा में फंसे शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। मलवे के लगातार गिरने और बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में मुश्किलें आईं, घटना के समय मृतका के साथ घर में उनका पोता प्रियांशु, बेटा मनोज चंद्र उपाध्याय और बहू चंद्रकला उपाध्याय मौजूद थे, जो इस आपदा से सकुशल बच गए। हालांकि, मकान के पास स्थित गोठ में बंधी दो गायें और दो बछड़े इस आपदा में दब गए।