जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए

 


पिथौरागढ़। उत्तराखंड सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आम जनमानस को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त होने वाले रॉ मैटीरियल की गुणवत्ता, मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने मजदूरों से उनकी समस्याएं जानीं और पेयजल व्यवस्था की जांच की। उन्होंने पेयजल स्टोर करने वाली टंकी में मिट्टी पाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की और संबंधित कंपनी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा उपकरणों की कमी और निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्था न होने पर भी नाराजगी जाहिर की और सम्बन्धित कंपनी के अधिकारियों को मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था, आवास, पेयजल, शौचालय आदि का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ के चिकित्सालय में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए और अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाया जाए।