पिथौरागढ़। 22 करोड़ की जेल में कैदियों के लिए मानकों के अनुरूप सेल हैं। बनने से पहले ही सुरक्षा दीवार पर दरारें पड़ गई हैं और पिलर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। डीएम के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है। ऐसे में जेले में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। डीएम ने भी चिंता जताते हुए इन कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने चंडाक रोड पर निर्माणाधीन जेल का निरीक्षण किया तो कई खामियां उजागर हुई। डीएम ने बताया कि जेल का निर्माण अंतिम चरण में है लेकिन कैदियों के लिए मानकों के अनुरूप सेल ने बनना गंभीर है। बाहरी दीवार के नीचे जमीन पर भूस्खलन हुआ है। पिलर और दीवारों में दरारें आई हैं। उन्होंने कहा निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था इन कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था को मानकों के अनुरूप जेल का निर्माण करना होगा। उन्होंने शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कर इसे पुलिस विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ परवेज अली, राजस्व उप निरीक्षक विजय पंत सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।