पिथौरागढ़। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 26 सितंबर को पिथौरागढ़ में आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी। पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में धरना सभा और आक्रोश रैली होगी।
एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी ने कहा कि यह रैली सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए निर्णय लेने को बाध्य करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को गंभीरता से विचार कर पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए।
लुंठी ने कहां रैली में समस्त अधिकारी वर्ग, शिक्षक और कर्मचारी भाग लेंगे और अपनी मांगों को उठाएंगे। यह रैली पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता साफ करेगी और सरकार को निर्णय लेने के लिए मजबूर करेगी।