पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव हड़खोला में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने एक दिवसीय यात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों का ढोल-नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने हरी चंद स्वामी मंदिर में 1 करोड़ 99 लाख की लागत से किए गए सौंदरीयकरण और 1 करोड़ 22 लाख की लागत से नवनिर्मित अतिथि कक्ष का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान गुड्डू धामी से बातचीत कर हड़खोला मंदिर परिसर के समीप बंजर पड़ी भूमि पर कृषि और उद्यान विभाग द्वारा कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान अधिकारी को कीवी और सेब की पौध लगाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेतु निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को विशेष सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क निर्माण, विद्युत व्यवस्था, सेल्फी प्वाइंट विकसित करने और सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, तहसीलदार डीडीहाट पिंकी आर्य और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।