पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे आम जनमानस की समस्याओं का समय पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि तहसील और जिला मुख्यालय में अनावश्यक समय और धन खर्च होने से बचने के लिए विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में समय निर्धारित करें।
जिला प्रशासन की मंशा है कि आम जनमानस की समस्याओं का समाधान सरलीकरण, निस्तारण और संतुष्टीकरण के तहत किया जाए। जिन समस्याओं का समाधान विभागीय स्तर से हो सकता है, उनका 100% समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।