बुधवार को रहेगी संपूर्ण पिथौरागढ़ में बिजली गुल

पिथौरागढ़। बुधवार को पिथौरागढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में बिजली कटौती होगी। इस दौरान लोगों को बिजली की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ सकता है।

बिजली विभाग के अनुसार 132/33 केवी उपसंस्थान, पिथौरागढ़ में दीपावली पर्व को देखते देखते हुए पावर  ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड परिचालन एवं अनुरक्षण केंद्र 132 के.वी उपसंस्थान परिसर, अल्मोड़ा द्वारा आवश्यक अनुरक्षण कार्य कराया जाने के कारण 23.10.2024 बुधवार को 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक पिथौरागढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।

बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।