पिथौरागढ़। पीएम श्री स्कूल नवोदय विद्यालय मर्सोलीभाट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जवाहर नवोदय प्रबंधन समिति के प्राचार्य प्रदीप मिश्रा ने स्कूल की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिनमें पेयजल व्यवस्था, सोलर लाइट और प्रार्थना सभा मैदान में इंटर कार्किंग ब्लॉक शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को फ्री फैब्रिकेटर हॉल एवं प्रार्थना सभा मैदान में इंटर कार्किंग ब्लॉक बिछाने के कार्यों का 15 दिनों में एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। पेयजल व्यवस्था के लिए 8 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। जल संस्थान को हैंड पंप लगाने के लिए कहा। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए कुर्सी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। नई गर्म बेड शीट लगाने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन विद्यालय के साथ हैं विद्यालय में छात्रों के पठन पठान हेतु किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हीरा सिंह ह्यांकि, लोक निर्माण विभाग से ए.ई बीना पांडे, नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट के प्राचार्य वैभव तथा अनूप कुमार गुप्ता ,विपिन कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।