धारचूला में जिप्ती-गाला मोटर मार्ग का डामरीकरण 20 सालों से लटका

पिथौरागढ़ /धारचूला।  धारचूला में जिप्ती-गाला मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन की लापरवाही के कारण 1559 की आबादी को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि 20 सालों से इस मार्ग का डामरीकरण लटका हुआ है, जिससे उन्हें 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। उप जिलाधिकारी ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर महापंचायत की चेतावनी दी गई है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि यदि 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है, तो दोनों ग्राम पंचायतों की आम जनता की एक महापंचायत बुलाई जाएगी। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि सीमा सड़क संगठन को सड़क का कार्य करना चाहिए या राज्य सरकार को सौंप देना चाहिए।