जागेश्वर धाम में खुलेगा कुमाऊं का पहला राजकीय संस्कृत स्कूल

अल्मोड़ा/जागेश्वर। उत्तराखंड सरकार ने जागेश्वर धाम में राजकीय संस्कृत विद्यालय खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। कोटेश्वर के पास डिंगरी गूंट में 26 नाली जमीन चिन्हित की गई है और संयुक्त रिपोर्ट तैयार है।

राज्य में पहले से चार राजकीय संस्कृत विद्यालय हैं – टिहरी में चार और उत्तरकाशी में दो। जागेश्वर धाम में संस्कृत स्कूल खोलना धामी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।

सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश  ने कहा जागेश्वर धाम में संस्कृत स्कूल खोलने से क्षेत्र के युवाओं को संस्कृत शिक्षा का अवसर मिलेगा।

सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, राजस्व निरीक्षक सुंदर सिंह गोस्वामी और मनोज फर्त्याल ने डिंगरी गूंट में जमीन का संयुक्त निरीक्षण किया।