मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हराया, टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला भी जीत लिया है। न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में 25 रनों से जीत हासिल हुई इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

दरअसल, भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 121 रनों पर सिमट गई। आज जीत के लिए 147 रनों का पीछा करने उत्तरी टीम इंडिया शुरुआती 8 ओवर में ही टीम इंडिया के 29 रन पर 5 विकेट गिर गए। यहां से ऋषभ पंत ने लड़ाई की। पंत ने खुलकर शॉट खेले। 71 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा (6) पवेलियन लौटे। हालांकि ऋषभ पंत ने इसके बाद भी हाथ खोलने जारी रखे। लेकिन अंपायर के विवादित फैसले की वजह से उन्हें आउट होना पड़ा। बैट एक ही समय पैड और गेंद के करीब थी। थर्ड अंपायर ने माना की गेंद पैड पर लगी है और पंत को आउट दे दिया गया। इसके बाद कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया और टीम की पारी 121 रनों पर सिमट गई। पंत ने 57 गेंद पर 64 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट को 8 विकेट से जीता था। पुणे में हुए मुकाबले में कीवी टीम 113 रनों से विजयी रही थी। अब मुंबई में भी टॉम लाथम की टीम विजेता बनी। इससे पहले 2000 में एकमात्र बार भारतीय टीम टेस्ट में घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप हुई थी। तब साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। पहली बार टीम इंडिया घर में तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुई।

बता दें कि मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई थी। टीम का बचा हुआ एकमात्र विकेट रविंद्र जडेजा को मिला। मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 263 रनों तक पहुंचने में सफल रही। यानी पहली पारी में लीड मिलने के बाद भी भारत मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाया।