केदारनाथ में स्वच्छता अभियान: टीम एक्सप्लोरर ने 25 किलोमीटर रूट को प्लास्टिक मुक्त किया

देहरादून/केदारनाथ। टीम एक्सप्लोरर द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत केदारनाथ और आसपास के 25 किलोमीटर रूट को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने का अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान में विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया।

अभियान का संचालन आदित्य तिवारी और पंकज कांडपाल के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। केदारनाथ मंदिर परिसर की सफाई में नगर पालिका और पैदल यात्रा मार्ग की सफाई में जिला पंचायत के सदस्यों ने सहयोग किया।

इस अभियान में एकत्रित किए गए कचरे को पुनः चक्र हेतु नगर पालिका को सौंप दिया गया है। टीम के सदस्यों ने अपील की है कि श्रद्धालु और पर्यटक केदारनाथ की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और कचरा इधर-उधर न फैलाएं।

इस अभियान के समर्थन में वॉक आउट वियर, पगडंडी लाइफ हल्द्वानी, आरजे स्पोर्ट्स खटीमा, रिफॉर्मेशन न्यूट्रिशन, सप्लीमेंट स्टोर हल्द्वानी, होटल सुमित कौसानी, एमटीबी कौसानी, एसटीआरएएएस ऑफ पंतनगर, जोर्डन फिल्म, वसंत कुमार, राठौर, मेडिकल लालपुर, होटल श्री हरि और कपिल गौर ने सहयोग प्रदान किया।

टीम के सदस्यों सदस्यों में आदित्य तिवारी, पंकज कांडपाल, चंदन सिंह दानू ,गौरव चौबे, योगेश यादव, बलविंदर सिंह, अमित मिश्रा ,गौतम पाठक, भूवी उनियाल, कपिल जंगपंगी, सत्यम भट्ट, रितेश जोशी, शुभम आर्या, गोलू बिष्ट, जितेंद्र विश्वकर्मा , हेम कांडपाल,लकी शर्मा, गोलू यादव ,अमन शर्मा, अंकित मिश्रा, प्रभात बेस्ट, रितेश ठाकुर, शुभम जोशी शामिल रहें।