पिथौरागढ़। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की जिला इकाई ने एक गोष्ठी की।
अभिव्यक्ति की आजादी और मीडिया के समक्ष चुनौतियों को लेकर चर्चा हुई।
सिमलगैर स्थित कार्यालय में गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ नरेश कांडपाल ने कहा कि भारत में प्रेस की आज़ादी भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में दी गई अभिव्यक्ति की आज़ादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि जनपक्षीय और जन सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता हमेशा चुनौती भरी रही है। उन्होंने युवाओं से पत्रकारिता को मिशन के रूप में करने की अपील की। इस मौके पर यूनियन के जिला अध्यक्ष सुशील खत्री, दीपक चंद्र कापड़ी, संतोष आर्यन, सुरेन्द्र आर्या, प्रकाश पाण्डेय, विनीत उप्रेती, राकेश वर्मा, महेश पाल, प्रदीप सेक्रियाल नरेंद्र ग्वाल सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।