जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राजस्व, परिवहन, आबकारी, पूर्ति आदि विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उप जिलाधिकारियों को जमीदारी विनाश से संबंधित मामलों का जल्द निस्तारण करने, जनपद अंतर्गत रजिस्ट्रीयों का सत्यापन करने, विस्थापन से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने और विविध देयों की वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली, वाद निस्तारण और कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को वादों का त्वरित निस्तारण करने और पुराने वादों में जल्द डेट लगाकर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम डॉ. शिवकुमार बरनवाल, एसडीएम सदर यशवीर सिंह, एसडीएम धारचूला मनजीत सिंह, मुनस्यारी श्रेष्ठ घुंसोला, एसडीएम डीडीहाट खुशबू आर्य, तहसीलदार और कलेक्ट्रेट के कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे।