देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1995 बैच के वरिष्ठ अधिकारी दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राज्य की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए की गई है।
दीपम सेठ को उनके लंबे और विशिष्ट सेवा काल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है। उनकी नियुक्ति से उत्तराखण्ड पुलिस को और अधिक मजबूती मिलेगी।
दीपम सेठ की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दीपम सेठ की नियुक्ति से राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार होगा।
दीपम सेठ उत्तराखण्ड के 13वें पुलिस महानिदेशक होंगे।
कौन हैं दीपम सेठ?
दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के IPS अधिकारी हैं
• 2019 से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे
प्रतिनियुक्ति पूरी हुए बिना उनको वापस बुलाया गया
– वर्तमान में वह उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं
– दीपम सेठ ने उत्तराखंड के कार्यवाहक DGP अभिनव
कुमार की जगह ली
– पहले यूपी, उत्तराखंड में अहम भूमिकाओं में काम कर चुके हैं
इन पदों पर भी रहे दीपम सेठ
दीपम सेठ अविभाजित यूपी में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल सुपरीटेंडेंट पुलिस के तौरपर सेवाएं दे चुके हैं. वह आगरा के नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.