पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में 15 कुमाऊं रेजिमेंट मुख्यालय में ‘गदरा दिवस’ मनाया गया, जिसमें रेजिमेंट के अधिकारियों, सैनिकों और उनके परिवारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि वीर चक्र विजेता दुर्गा दत्त जोशी के सुपुत्र गणेश दत्त जोशी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन होशियार सिंह ने की।
इस अवसर पर 15 कुमाऊं रेजिमेंट के सामरिक इतिहास को कैप्टन देवराज सिंह द्वारा पढ़ा गया। रेजिमेंट के अधिकारियों ने सैनिकों की वीरता और शौर्य की सराहना की और उनके परिवारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 15 कुमाऊं रेजिमेंट की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने में हर सैनिक का योगदान अमूल्य है।
गदरा दिवस की विशेषता यह है कि यह दिन 15 कुमाऊं रेजिमेंट के इतिहास में एक अहम मोड़ था, जब रेजिमेंट ने अपनी वीरता और शौर्य से देश को गर्व महसूस कराया। इस दिन को रेजिमेंट के जवानों और उनके परिवारों द्वारा हर साल श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया जाता है। समारोह के अंत में शहीदों की याद में दीप जलाए गए और देश की सुरक्षा में उनके योगदान को सलाम किया गया।