पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के जाजरदेवल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक दुकान से 958 ग्राम चरस बरामद की है,
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है। एसआई आशीष रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाजरदेवल स्थित गली में छापा मारा और एक दुकान के काउंटर से 958 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहम्मद नईम ने बताया कि वह आसपास के गांव से चरस इकट्ठा करके लाता था और दुकान पर आने वाले लोगों को बेचता था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि को लेकर पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।