पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित छारछुम, धारचूला में निर्माणाधीन मोटर सेतु के संचालन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अध्यक्षता की, जिसमें लोक निर्माण विभाग, एसएसबी कस्टम, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहें।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अस्कोट ने छारछुम मोटर सेतु के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मोटर सेतु में अतिरिक्त बैरियर रखने और गेट निर्माण किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बीआरओ को रॉक चट्टान को हटाए जाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सशस्त्र सीमा बल, पुलिस विभाग, कस्टम, वन विभाग और आईबी विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया। उन्होंने मोटर सेतु के समीप विभागीय चैक पोस्ट और चौकियों की स्थापना के संबंध में जानकारी साझा की।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मोटर सेतु के निर्माण और संचालन के संबंध में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे मोटर सेतु के निर्माण और संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाएं।