पिथौरागढ़। शनिवार तड़के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.8 रिएक्टर थी और इसका केंद्र नेपाल में था।
भूकंप के झटके सुबह 4 बजे महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। लोग कड़ाके की ठंड के बीच घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर दौड़े। करीब 15 सेकंड बाद भूकंप शांत होने से लोगों को राहत मिली।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि जिले में भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि चंपावत सहित अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए थे।