धारचूला में भोजन माता संगठन की बैठक: सरकार से मांगों का निराकरण करने की मांग

धारचूला।भोजन माता संगठन ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर डाक बंगले में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
सभी ने एक सुर में में कहा कि सरकार उनकी समस्याओं का निराकरण करें।
भोजन माता संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष माया थापा की अध्यक्षता में डाक बंगला परिसर में एक बैठक की गई। बैठक में अध्यक्ष थापा ने कहा कि भोजन माताओं की मांगों को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है भोजन माताओं को प्रति माह 15 हजार मानदेय, 12 महीने का पूरा मानदेय, भोजन माताओं का 10 लाख का बीमा किया जाए।
उन्होंने कहा कि कहीं विद्यालयों से भोजन माताओं को निकाला जा रहा है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब इस उम्र में भोजन माता कहां काम करेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं का शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ अब उनका संगठन सड़कों पर उतरेगा। एक भोजन माता ने संगठन को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि डेढ़ साल से अधिक हो गया है उन्हें अभी तक मानदेय नहीं दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को इस समस्या को लेकर ज्ञापन भी दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके आगे आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
बैठक में जीवंती देवी, कौशल्या धामी, सुशीला देवी, पुष्पा देवी फागुनी देवी, मंजू देवी, बिशना देवी, सनम देवी, सुमित्रा देवी, ममता देवी मौजूद रहे।