पिथौरागढ़। जनपद में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान मशाल रैली पिथौरागढ़ से धारचूला एवं धारचूला से गुंजी तक आयोजित की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपदस्तरीय अधिकारियों, खेल संघों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विचार-विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये कि जनपद पिथौरागढ़ में 30 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय खेल सचिवालय द्वारा भेजे गये 03 केन्टरों के माध्यम से 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दृष्टिगत प्रचार-प्रसार हेतु रैली आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी भाग लेंगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास अधिकारी कर्नल के एस बिष्ट, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।