पिथौरागढ़/धारचूला। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में शनिवार को उपनिदेशक/भूवैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, पिथौरागढ़ लेख राज के नेतृत्व में तहसील धारचूला में भूगर्भीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य ग्राम जुम्मा के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन करना था।
निरीक्षण के दौरान, कुल 30 स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 16 परिवारों ने ग्राम जुम्मा में, 12 परिवारों ने ग्राम धारचूला के तोक नौगांव में और 02 परिवारों ने ग्राम बलुवाकोट के तोक नगतड में भूमि का चयन किया गया है। इन परिवारों में से 05 परिवार अपनी स्वयं की भूमि पर भवन बनाएंगे, जबकि 25 परिवार भूमि खरीदेंगे।
भूगर्भीय जांच टीम में तीन क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक जीवन पुनेठा, बीरेंद्र सिंह बोरा और श्वेता देउपा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद, स्थलों की विस्तृत जांच आख्या तैयार कर जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।