देहरादून। उत्तराखंड के सभी नगर निकायों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही हैं। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सभी निकायों में 7 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित निगम के पार्षद, सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी।
पिथौरागढ़ नगर निगम में कल लेंगे मेयर सहित नवनिर्वाचित पार्षद शपथ।
पिथौरागढ़ के रामलीला फील्ड में कल शपथ समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद शपथ लेंगे। यह पहली नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसका इंतजार लोगों को बहुत दिनों से था। इस समारोह में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जाएगी और वे अपने पदों की जिम्मेदारी संभालेंगे।