पिथौरागढ़। उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तराखंड का मान सम्मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित पांचवें चरण के खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में हासिल की गई है।

मेनका गुंज्याल पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के गूंजी गांव की बेटी हैं और उन्होंने स्की पर्वतारोहण इवेंट में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे पूरे राज्य में खुशी का माहौल है।
मेनका गुंज्याल ने पहले भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल प्राप्त किए हैं और उन्हें उत्तराखंड की स्नो गर्ल के नाम से जाना जाता है। उनकी इस उपलब्धि पर पिथौरागढ़ जनपद में जश्न मनाया जा रहा है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के निदेशक जगत मर्तोलिया ने कहा कि मेनका गुंज्याल ने धारचूला तथा मुनस्यारी विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में भाग लिया था। मेनका आज भी अपनी माटी से जुड़ी हुई है और यह प्रेरणा अन्य प्रतिभाओं को भी लेनी चाहिए।