पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर नकली नोटों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, बलुवाकोट थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 29,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर उल रहमान, आसिफ, शोएब और नितिन के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी स्विफ्ट गाड़ी भी सीज कर दी है। आरोपियों के खिलाफ थाना बलुवाकोट में बीएनएस की धारा 179/180 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम ने मल्ली कुचिया धारचुला रोड पर चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी को रोका, जिसमें ये चारों आरोपी सवार थे। तलाशी लेने पर गाड़ी से नकली नोट बरामद किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोट चलाने के लिए आए थे।