बॉलीवुड अभिनेता हेमन्त पाण्डे बने मानस कालेज के ब्रांड एम्बेसडर

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में एक भव्य नागरिक अभिनन्दन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता हेमन्त पाण्डे को मानस कालेज का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। इस अवसर पर हेमन्त पाण्डे ने कहा कि वह अपनी माटी में शूटिंग विलेज स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस क्षेत्र में फिल्म उद्योग के नए आयाम स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

हेमन्त पाण्डे ने कहा कि ग्राम पाभैं में शूटिंग विलेज स्थापित करने से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को नई पहचान मिलेगी और यहाँ के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि वह अब गाँव-गाँव जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण और नशा उन्मूलन हेतु जन जागरण करेंगे।

मानस कालेज के मंथन सभागार में अभिनन्दन समारोह के प्रमुख आयोजक एवं मानस ग्रुप के चेयरमैन डा. अशोक कुमार पंत ने हेमंत पाण्डे की शूटिंग विलेज स्थापित करने की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पहल से जहाँ सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को नई पहचान मिलेगी वहीं यहाँ के युवाओं की प्रतिभा आगे लाने, उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे। डा० पंत ने हेमन्त पाण्डे के मानस कालेज के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहाँ का युवा अब हेमन्त पाण्डे से प्रेरित हो अपनी माटी में ही रहकर रोजगार के अवसर विकसित करेगा।

मानस कालेज में मास कॉम एण्ड जर्नलिज्म विभाग का उद्घाटन

इस अवसर पर हेमन्त पाण्डे ने मानस कालेज में मास कॉम एण्ड जर्नलिज्म विभाग का उद्घाटन किया और कहा कि यह विभाग युवाओं को मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

मानस कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने हेमन्त पाण्डे की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल सीमांत क्षेत्र में फिल्म उद्योग के नए आयाम स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि हेमन्त पाण्डे के ब्रांड एम्बेसडर बनने से मानस कालेज को नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में हिमालय अध्ययन केन्द्र के निदेशक डा. दिनेश जोशी, मानस ग्रुप की प्रबंधक कंचन लता पंत, निदेशक मीनू भट्ट, सीनियर सिटिजन वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दयानन्द भट्ट, एसोशिएसन आफ पब्लिक स्कूल्स के प्रांतीय अध्यक्ष डा. किशोर पंत, अकादमिक विभागाध्यक्ष यशोदा पाठक, पब्लिक रिलेशन विभागाध्यक्ष योगेश भट्ट और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।