सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू

पिथौरागढ़। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल में पंजीकरण 24 मई से शुरू हो गए हैं। 1 जून से प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून होगी।

मानस कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने बताया कि कालेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी समस्त वांछित अभिलेखों सहित अपना पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपना पंजीकरण और प्रवेश आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल सके।

पंजीकरण और प्रवेश की महत्वपूर्ण तिथियाँ

– पंजीकरण शुरू: 24 मई
– प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू: 1 जून
– प्रवेश की अंतिम तिथि: 30 जून