पिथौरागढ़। गणाई गंगोली के तपोवन गुना में पानी की किल्लत ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 20 दिनों से गांव के 120 परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी ढोना पड़ रहा है, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

ध्वस्त हो चुकी है पेयजल लाइन
ग्रामीणों का आरोप है कि जल निगम द्वारा 1986 में बनाई गई 4 किलोमीटर पेयजल लाइन जगह-जगह से ध्वस्त हो चुकी है, जिसके कारण गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं ग्रामीण
ग्राम प्रधान ने कहा है कि पानी की समस्या के समाधान के लिए उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या का समाधान किया जाएगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा और उन्हें पीने के पानी के लिए इतनी दूर नहीं जाना पड़ेगा।